हेलो दोस्तो स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग Digital Info Hindi में। आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हु कि आप Hotstar Premium Membership Free में सब्सक्राइब कैसे कर सकते है। हम में से बहुत सारे ऐसे है जो Hotstar के बहुत ज्यादा दीवाने है। लेकिन हम सभी Disney Hotstar Premium नही ले सकते है। क्योंकि इसका चार्ज काफी ज्यादा होता है।

Disney Hotstar क्या है ?
Hotstar एक videos Streaming प्लैटफॉर्म है। official तोर पर Hotstar को february 2014 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के टाइम ये फ्री में सर्विस देता था। कुछ समय बाद इसने विडोज़ को advertises से Monetization किया था। अप्रैल 2016 में इसने subscription प्लान लॉन्च किया . बाद में इसे disney plus ने खरीद लिया।
विशेषताएँ क्या है इसका ?
बात करे इसके विशेषता के बारे में तो। सबसे बड़ी विशेषता ये है कि अब हम अपने मन पसंद videos और प्रोग्राम कभी भी और कही भी देख सकते है। इसके लिए बस हमारे पास एक Android फ़ोन और इंटरनेट होना चाहिए। इसके अलावा भी कुछ अन्य विशेषता जो इस प्रकार है
- अभी के टाइम में ये हमें 100,000 घंटे के TV प्रोग्राम एवं मूवीज कही भी और कभी भी दिखा सकता है।
- 9 भाषाओ में मूवी उपलब्ध है इस पर।
- सरे पॉपुलर क्रिकेट इवेंट को आप देख सकते है इसकी हेल्प से।
How to Get Hot-star Premium Membership for Free
यहाँ हम आप को 3 Method बताने वाले है। जिसकी हेल्प से आप फ्री में Disney Plus Hotstar premium मेम्बरशिप ले सकते है। premium का केवल बेनिफिट ये होता है की आप के Entertainment के बिच में Advertise नहीं आता है। आप को बहुत ही अच्छा यूजर एक्सप्रिएंस मिलता है।
Free With Jio TV
अगर आप के पास के पास jio का सिम है तो आप बहुत ही आसानी से Hotstar को फ्री में यूज़ कर सकते है। इसके लिए आप को कुछ टिप्स या प्रोसेस को फॉलो करना पड़ता है। यदि आप के पास जिओ सिम है तो नीचे के स्टेप को फॉलो करे –
- सबसे पहले jio TV को अपने स्मार्ट फ़ोन में Install करे।
- आप का अकाउंट अगर पहले से है तो login करे नहीं तो sin Up करे।
- अब आप Hotstar application को अपने फ़ोन में Install करे एवं लॉगिन करे ।
- Jio Tv ओपन करे और Hot star Premium प्रोग्राम पर क्लिक करे।
- जेसे ही आप Hotstar Premium पर क्लिक करेंगे ये आप को Hot star application पर redirect कर देगा।
- अब आप उस प्रोग्राम को फ्री में देख सकते है।
Free With Airtel TV
अगर आप Jio सिम नहीं यूज़ करते हैं तो आपके पास एयरटेल सिम तो जरूर होगा। एयरटेल यूजर भी बहुत आसानी से फ्री में Hotstar Premium का यूज़ कर सकता है। अब आपको Premium प्रोग्राम के लिए पैसे पे करने की जरुरत नहीं है। अगर आप फ्री में Premium प्रोग्राम को देखना चाहते है तो कृप्या निचे के स्टेप को फॉलो करे।
- आपके एयरटेल सिम में कोई भी अनलिमिटेड प्लान एक्टिव हो।
- प्ले स्टोर से Airtel TV App को download करे।
- अब आप अपने एयरटेल नंबर से लॉगिन करे।
- अब Hotstar application को Download करे।
- Airtel Tv को Open करके Premium एक्सप्लोर पर क्लिक करे।
- उसके बाद आप जिस भी प्रोग्राम को देखना चाहते है उस पर क्लिक करे।
- जेसे ही आप उस प्रोग्राम पर क्लिक करते है ये आप को Hotstar application पर redirect कर देगा
- Now आप फ्री में Hotstar Premium को यूज़ कर सकते है।
With Tata Sky
हम सभी के घर में आज कल DTH होते है। अगर आप Tata Sky DTH यूज़ करते है। तो आप बहुत ही आसानी से फ्री में Disney plus Hotstar Premium को देख सकते है। Tata Play यूजर फ्री में Hotstar देखने के लिए निचे के स्टेप को फॉलो करे
- Tata Sky DTH में कोई भी प्लान एक्टिव होना चाहिए।
- गूगल प्ले स्टोर से Tata Sky के मोबाइल application को Download करे।
- अब आप Tata Sky App को customer Id के द्वारा लॉगिन करे।
- लॉगिन करने के बाद Tata Sky App को open करे और कोई भी Hotstar Premium प्रोग्राम open करे।
- जैसे ही आप Premium प्रोग्राम open करेंगे ये आप को Hotstar पर redirect कर देगा।
- Now आप फ्री में Hotstar Premium को यूज़ कर सकते है।
Conclusion
आज हमने सीखा How to Get Disney Plus Hotstar Premium membership Free. उम्मीद हैं अब आप समझ गए होंगे कि hotstar premium membership कैसे लेते हैं फ्री में।
हमारी ये पूरी कोशिश रहती हैं कि आपको How to get Hotstar Premium membership Free की पूर्ण जानकारी मिले। जिससे कि आपको किसी भी अन्य ब्लॉग पर ना जाना पड़े।
मेरा नाम भूमिका है और मैं इस ब्लॉग की संस्थापिका, लेखिका व वेब डिज़ाइनर एव डेवलपर हुँ। मुझे नई नई चीजें सीखना व सिखाना पसंद है।
आपके लिए कुछ खास
Hindi to English Translation कैसे करे – Best जानकारी
Google Input Tool Download कैसे करें?
Linkedin kya hai : Linkedin Account कैसे बनाते है?
Instagram Followers Kaise Badhaye 2022 जाने हिंदी में{ Best Tips}
2022 में Quora से पैसे कैसे कमाए ? जाने हिंदी में
Freelancing kya hai? Freelancing से पैसे कमाने के 3 आसान तरीक
टिप्पणियां (0)
टिप्पणी जोड़ें