आज हम Instagram Followers Kaise Badhaye 2022 में के नए तरीके जानेंगे। जैसा कि हम सभी जानते है आज के समय में Instagram एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जिसे दुनिया के अधिकतर मोबाइल यूजर यूज करते हैं। चूँकि इंस्टाग्राम को बड़े से बड़े सेलेब्रिटीज भी यूज कर रहे हैं ऐसे में इनके फैन्स इन्हें फॉलो करने के लिए भी इसका उपयोग करते हैं। अब इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के एक बिजनेस के रूप में उभर रहा है क्योंकि इसमें अगर आपके अच्छे खासे फॉलोवर्स है तो कई कम्पनिया आपसे स्पोंसर पोस्ट करने के लिए कहती हैं। जिसे करने पर आपकी अच्छी कमाई हो सकती है। सेलेब्रिटीज भी इस तरीके का इस्तेमाल करके एक पोस्ट पर लाखों करोड़ों रुपयों की कमाई कर रहे हैं।
हालाकी इंस्टा एक अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिससे आप अपने दोस्तों, फॅमिली और सेलेब्रिटीज से कनेक्ट रहते हैं। लेकिन बदलते वक्त के साथ इंस्टाग्राम में सारा खेल फोल्लोवेर्स पर आ टिका है। आज जितने भी लोग इसे यूज करते हैं उन सभी की ख्वाहिश होती है कि उनके भी अच्छे खासे फॉलोवर्स हो जाए। लेकिन आम लोगो के लिए यह इतना आसान नहीं है हालाकि अगर आप किसी इंस्टाग्राम प्लेटफार्म में पॉपुलर हैं। तो आपके फैन्स आपको यहाँ भी फॉलो जरुर करेंगे जिससे आपके इंस्टा फॉलोवर बढ़ने के चांस ज्यादा हो जाते हैं।
Instagram Followers Kaise Badhaye
Instagram Followers Kaise Badhaye: इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे तरिके बताने जा रहे हैं जिनसे आप आसानी से अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं। इसके कई तरीके हैं लेकिन ज्यादातर लोग इनसे अनजान रहते हैं। बता दे कि: फॉलोवर्स बढ़ाने के कुछ फ्री तो कुछ पैड तरीके हैं। पैड के मेथड से आप फॉलोवर्स तो बढ़ा लेंगे लेकिन यह कुछ काम का नहीं होगा क्योंकि लोग अगर आपको जानते ही नहीं होंगे तो ज्यादा चांस है कि वह आपको अन-फॉलो कर देंगे। इसलिए आपको रियल तरीका ही इस्तेमाल करना चाहिए जिनकी जानकारी नीचे दी गयी है।
Attractive Profile
सबसे पहली और जरुरी चीज इमेज है आपको ऐसी पिक्चर अपलोड करना है जो दिखने में आकर्षित लगे। इसलिए प्रोफाइल फोटो के अलावा अकाउंट में मौजूद सभी फोटो को अच्छे से एडिट करके ही अपलोड करे। प्रोफाइल फोटो में आपका चेहरा जरुर होना चाहिए ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर लोग आपके फेस इमेज को देखकर ही फॉलो करते हैं।
Interesting Bio
जब भी हम किसी इंस्टाग्राम अकाउंट में जाते हैं तो उसकी प्रोफाइल फोटो देखने के साथ उसके बायो को चेक करते हैं। इसलिए आपको अपनी बायो इंटेरेस्टिंग बनानी है आप अपनी बायो में अपनी वेबसाइट, यूट्यूब चैनल का लिंक अगर उपलब्ध है तो जरुर इस्तेमाल करे। साथ ही हैशटेग और स्टीकर का भी उपयोग कर सकते हैं।
Active Regular
अपने अकाउंट में हमेशा एक्टिव रहे कहने का अर्थ अपने इंस्टा में रेगुलर पोस्ट करे। इससे आपके फॉलोवर्स ही नहीं लाइक, कमेंट भी बढ़ेंगे इसमें आप अपनी फोटो डालने के अलावा दूसरे पसंद किये जाने वाले टॉपिक पर पोस्ट करे।
Use Trending Topic
अगर आपको कम समय में अच्छे खासे फॉलोवर्स बढ़ाना है तो आपको ट्रेंडिंग टॉपिक पर पोस्ट करना चाहिए। तो ट्रेंड में क्या चल रहा है इसकी जानकारी आप गूगल ट्रेंड से ले सकते हैं। इंटरनेट की दुनिया में आये दिन ट्रेंड आते रहते हैं कभी कोई इमेज वायरल हो जाती है तो कभी कोई वीडियो ऐसे में आपको इनका भरपूर फायदा उठाना चाहिए।
Use Hashtag
किसी पोस्ट को वायरल करने में हैशटेग का काफी योगदान होता है इसलिए जब भी आप इंस्टाग्राम में कोई पोस्ट डाले तो उसमें पोस्ट से रिलेटेड हैशटेग का इस्तेमाल जरुर करे। जब भी कोई हैशटेग सर्च करेगा तो रिजल्ट में आपका भी पोस्ट आएगा इससे आप नए फॉलोवर बढ़ा पाएंगे।
Create Facebook Account
अगर आप इंस्टा की दुनिया में नए हैं तो हम आपको सलाह देंगे कि आप इसमें अपना अकाउंट फेसबुक से बनाये। इससे होगा ये कि जितने भी आपके फेसबुक दोस्त इंस्टाग्राम में हैं उनकी सजेशन लिस्ट में आपका अकाउंट भी दिखाई देगा अगर वह आपको जानते हैं तो आपको जरुर फॉलो करेंगे।
Link With Facebook
यदि इंस्टा पर आपका पहले से अकाउंट है तो उसे फेसबुक से लिंक करे जब भी कोई आपके फेसबुक पर विजिट करेगा तो वहां से वह आपके इंस्टा पर आ जायेगा। इसके अलावा आप फेसबुक में पोस्ट करके भी बता सकते हैं कि आप इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं। इससे आपके जितने भी फ्रेंड होंगे वह आपके इन्स्टा पर आ जायेंगे।
Follow Others
ज्यादातर लोग सेलेब्रिटीज को फॉलो करना पसंद करते हैं और इसमें कोई गलत चीज नहीं है क्योंकि लोग इससे अपने पसंदीदा हस्ती से अपडेट रहते हैं। लेकिन अगर आप इन्स्टाग्राम में एक दम नए हैं तो फॉलो बढ़ाने के लिए आपको लोकल पीपल को भी फॉलो करना चाहिए इससे आपको भी फॉलो बेक मिलेगा।
Use Other Social Media
जिन लोगो के पास कोई वेबसाइट या फिर कोई यूट्यूब चैनल होता है तो उनके लिए फॉलोवर्स बढ़ाना आसान होता है। जैसे अगर कोई आपके आर्टिकल पढ़ता है तो नए आर्टिकल की जानकारी के लिए वह आपको फॉलो जरुर करेगा। इसी तरह यूट्यूब में भी आप लोगो को फॉलो करने के लिए कह सकते हैं।
Manage Time
एक रिसर्च के मुताबिक दिन में दोपहर 2 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक सबसे ज्यादा यूजर इंस्टा पर एक्टिव रहते हैं। वहीं अगर किसी एक दिन की बात करे तो वह बुधवार है इस दिन इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक ट्रैफिक होता है। ऐसे में आपको इसी समयानुसार पोस्ट करना चाहिए जिससे आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँच सके इससे आपके फॉलोवर्स बढ़ने के चांस ज्यादा हो जाते हैं।
इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट:
अगर आप Instagram Followers Kaise Badhaye की वेबसाइट सर्च कर रहे हैं तो आपको बता दे कि इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट हैं जो कुछ ही समय में आपके अच्छे फॉलोवर्स कर देती हैं। अगर आपको ऐसी साईट की जरुरत है तो आपको गूगल के सर्च बॉक्स में जाना है और वहां इंस्टाग्राम फॉलोवर्स इनक्रीस वेबसाइट लिखकर सर्च करना है इससे रिजल्ट में कई सारी वेबसाइट आ जाएँगी।
हालाकि इनमे से कुछ साईट फेक होती है जो आपके डेटा का गलत प्रयोग कर सकती हैं। जब भी आप इन साईट में अपने यूजरनाम और पासवर्ड से लॉग इन करते हैं तो अकाउंट का सारा कण्ट्रोल इन वेबसाइट के पास चला जाता है। इसके बाद आपके अकाउंट से कब किसको फॉलो किया गया ये आपको पता भी नहीं चलेगा इसलिए इन साईट के उपयोग से बचे रहें।
इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ाने वाला एप्प:
आज के इंटरनेट युग में इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ने वाला एप्प भी मौजूद हैं। बस आपको गूगल सर्च करने की जरुरत है हालाकि किसी ऐप को इंस्टाल करने से पहले उसके रिव्यु अवश्य चेक करले कि वह सच में फॉलोवर्स बढ़ाता है या नहीं। इसमें आप यूट्यूब वीडियो की मदद ले सकते हैं तो इन्हें इस्तेमाल कैसे करना है उसकी जानकारी नीचे दी गयी है।
- सबसे पहले ऐप को इंस्टाल करे और सभी परमिशन अल्लोव करे।
- अब इन ऐप में आपको अपना इंस्टाग्राम यूजरनाम और पासवर्ड डालने की जरुरत पड़ेगी।
- यहाँ अब आपको जितने फॉलो चाहिए उतने एंटर करे।
- इसके बाद आपको इसके इंस्ट्रक्शन को फॉलो करते हुए गेट फोल्लोवेर्स पर क्लिक करे।
- कुछ समय बाद आपके फॉलो बढ़ने लग जायेंगे।
कभी कभी ये ट्रिक काम कर जाती है तो कभी नहीं करती है इसलिए हम आपको यही सलाह देंगे कि आप इनका इस्तेमाल बिलकुल न करे। क्योंकि ये सभी एप्प फ्रॉड होती है ऐसे में फोल्लोवेर्स बढ़ जाने के बाद आपको अपना पासवर्ड बदल लेना चाहिए।
Conclusion
तो अब आप जान गए होंगे कि “Instagram Followers Kaise Badhaye“ 2022 हिन्दी की नए तरिके अगर आप ऊपर बताये गए 10 जेन्युइन तरीका इस्तेमाल करते हैं। तो आपके फॉलोवर्स में अवश्य इजाफा होगा। वही अगर आप इसके लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट की सहायता लेते है तो इसमें धोखाधड़ी के चांस ज्यादा रहते हैं। साथ ही इन्स्टा की फेसबुक कंपनी आपके इंस्टा अकाउंट को इनवैलिड एक्टिविटी के कारण ब्लॉक कर सकती है। इसलिए अगर आप चाहते है कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा सेफ रहे तो आपको जेन्युइन तरीका इस्तेमाल करना चाहिए।
मेरा नाम भूमिका है और मैं इस ब्लॉग की संस्थापिका, लेखिका व वेब डिज़ाइनर एव डेवलपर हुँ। मुझे नई नई चीजें सीखना व सिखाना पसंद है।
आपके लिए कुछ खास
Hindi to English Translation कैसे करे – Best जानकारी
Google Input Tool Download कैसे करें?
Linkedin kya hai : Linkedin Account कैसे बनाते है?
2022 में Quora से पैसे कैसे कमाए ? जाने हिंदी में
Freelancing kya hai? Freelancing से पैसे कमाने के 3 आसान तरीक
Whatsapp in Hindi : Whatsapp Features क्या हैं कैसे इस्तेमाल करें
टिप्पणियां (0)
टिप्पणी जोड़ें